मंकीपॉक्स पर काबू पाने का रास्ता आसान हो गया है। भारतीय वैज्ञानिकों इस मामले में बड़ी कामयाबी मिली है। पुणे के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की एक टीम ने मंकीपॉक्स वायरस को संक्रमित मरीज से जांच के सैंपल हेतु ज़िंदा वायरस निकालने में कामयाबी पाई है।
मंकीपॉक्स का जिंदा वायरस निकालने के लिए वैज्ञानिकों की एक टीम का गठन किया गया था करीब दो सप्ताह की मेहनत के बाद एनआईवी द्वारा इस बात की आधिकारिक पुष्टि की गई है कि टीम को मंकीपॉक्स वायरस के सैंपलजमा करने में कामयाबी मिली है। अब वैज्ञानिक जल्दी ही इस वायरस की मदद से संक्रमण की पहचान करने वाली जांच किट तैयार कर सकेंगे। साथ ही बीमारी से छुटकारे के लिए मंकीपॉक्स रोधी टीके भी बनाना आसान होगा।
Monkeypox: वैज्ञानिकों ने ढूंढ निकाला मंकीपॉक्स का जिंदा वायरस, जांच किट, उपचार और टीका बनने की राह होगी आसान#monkeypoxhttps://t.co/64scxx5R68
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) July 28, 2022
इसक अलावा जीवित वायरस को सीरियाई चूहों पर भी प्रयोग किया जायेगा जिससे इसकी गंभीरता तथा उपचार के बारे में बेहतर जानकारी मिल सके।