सारा अली खान की आखिरी फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही है। सारा की सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग है। अकसर सारा ट्रोल्स का भी निशाना बन जाती हैं। सारा की तमाम खूबियों के साथ एक ये भी है कि वह ट्रोलिंग का पेन नहीं लेतीं।
पिछले दिनों एक इंटरव्यू में सारा खुद इस बात का खुलासा करती हैं कि सब कुछ सुनने के समय वह केवल वही सुनती हैं, जो रचनात्मक है। उनका कहना है कि अगर लोग उनके काम को नापसंद करते हैं तो इस समस्या के प्रति वह खुद को सचेत रखती है। लेकिन जब कोई टिपण्णी उनके व्यक्तिगत जीवन से जुड़ी हो तो वह उसे हमेशा नजरअंदाज कर देती हैं।
एक स्टार किड होने के नाते सारा ज़्यादातर चर्चा में रहती हैं। सारा को गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के दौरान कड़ी सुरक्षा के बीच देखा गया था। उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। सारा महादेव की भक्त हैं और वह अक्सर अमरनाथ की यात्रा के अलावा धार्मिक स्थलों पर जाती रहती हैं।
केदारनाथ और महाकालेश्वर के बाद अमरनाथ यात्रा पर पहुंचीं सारा अली खान…#saraalikhan #actresses #amarnathyatra2023 #amarnath https://t.co/SekqD3Nk8c
— Jansatta (@Jansatta) July 22, 2023
विक्की कौशल के साथ सारा लक्ष्मण उतेकर निर्देशित फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ में काफी लोकप्रिय रही। यह एक फैमिली ड्रामा फिल्म है। फिल्म की कामयाबी पर बात करते हुए सारा कहती हैं कि उन्होंने अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश की थी और अब वह दर्शकों के जरिए मिले प्यार से काफी खुश हैं।