बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सबसे छोटे नवाब सैफ अली खान की बेटी और बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस सारा अली खान ने कंफर्म किया है कि उनके भाई इब्राहिम अली खान की पहली फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अपने पिता सैफ अली खान की तरह दिखने वाले उनके बेटे इब्राहिम अली खान के बारे में लंबे समय से अफवाहें थीं कि वह जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे हैं, लेकिन अब ये अफवाहें सच हो गई हैं।
ख़बरों की मानें तो इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है, लेकिन अभी तक उनके नाम का खुलासा नहीं किया गया है।
कुछ भारतीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका नाम ‘सरजमीन’ है और यह एक मलयालम फिल्म का रीमेक है।
सारा अली खान के बाद उनके भाई इब्राहिम भी जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं#saraalikhan #ibrahimalikhan #bollywoodactress https://t.co/4zIi9tKann
— Republic Bharat – रिपब्लिक भारत (@Republic_Bharat) May 20, 2023
वहीं सैफ अली खान के फैन्स और कई सोशल मीडिया यूजर्स के मुताबिक वह एक बार फिर छोटे नवाब को इब्राहिम अली खान के रूप में पर्दे पर देख पाएंगे।
हाल ही में 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने वाली सारा अली खान ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने करियर के साथ-साथ अपने भाई के एक्टिंग डेब्यू के बारे में भी बात की।
उन्होंने कहा कि आप जानते हैं कि एक अभिनेता के तौर पर इब्राहिम अली खान ने अपनी पहली फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है, जिस पर मुझे खुशी के साथ यकीन नहीं हो रहा था।
उन्होंने आगे कहा कि जब भी मेरा भाई शूटिंग से घर वापस आता था तो मैं और मेरी मां उसके लिए इमोशनल हो जाते थे और हम भाई-बहन एक दूसरे को पूरा सपोर्ट करते हैं।