टीवी इंडस्ट्री में बीते कुछ सालों में कई ऐसे कपल्स अलग हुए है जिनकी जोड़ी घर घर पसंद की जाती थी। इसी फेहरिस्त में अब संजीदा शेख और आमिर अली का नाम भी शामिल हो गया है। इनके रिश्ते में आई दरार की खबरों ने फैंस का दिल तोड़ दिया था।जानकारी के मुताबिक आमिर अली और संजीदा शेख नौ महीने पहले ही एक-दूसरे से अलग हो गए थे।
संजीदा और आमिर ने एक-दूसरे को काफी लम्बे समय तक डेट किया। इसके बाद साल 2012 में दोनों ने शादी की थी। शादी के 7 साल बाद सरोगेसी के जरिए इस कपल की बेटी हुई जिनका नाम इन्होंने आयरा रखा।
मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए खबर है कि तलाक के बाद संजीदा शेख को बेटी की कस्टडी मिल चुकी है। संजीदा और आमिर आधिकारिक तौर पर 9 महीने पहले ही अलग हो गए थे, लेकिन दोनों ने इस मामले में चुप रहना ही बेहतर समझा।