आगरा : बॉलीवुड स्टार संजय दत्त अपनी कमबैक फिल्म भूमि की शूटिंग करने आगरा पहुंचे। फिल्म में आदिति राव हैदरी भी हैं जो संजय दत्त की बेटी का रोल कर रही हैं। फिल्म का निर्देशन मैरीकॉम, सरबजीत जैसी बहतरीन बनाने वाले ओमंग कुमार कर रहे हैं। Sanjay dutt
जेल से छूटने के बाद संजय दत्त की यह पहली फिल्म है। फिल्म का टैक देते हुए संजय दत्त भावुक हो गए।
संजय ने कहा कि यह एक ऐसी फिल्म है जो बाप-बेटी के बीच के भावनात्मक रिश्ते को दर्शाएगी। फिल्म में शेखर सुमन का भी अहम रोल बताया जा रहा है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी संजय दत्त किडनैप फिल्म में बाप का रोल अदा कर चुके हैं इस फिल्म में मिनीषा लांबा ने बेटी का किरदार निभाया था।
गौरतलब है कि संजय दत्त की बायोपिक पर भी फिल्म बन रही है जिसमें रणबीर कपूर उनका किरदार अदा कर रहे हैं।
www.naqeebnews.com