मुंबई : मुंबई की एक अदालत ने बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है. यह वारंट शकील नूरानी को धमकी दिए जाने के मामले में जारी किया गया है. इस मामले में चार साल पहले भी कोर्ट ने संजय के खिलाफ वारंट जारी कर दिया था. Sanjay dutt
दरअसल, यह मामला 15 साल पुराना है. वर्ष 2002 में शकील नूरानी ‘जान की बाजी’ नामक फिल्म बना रहे थे.
उन्होंने इस फिल्म के लिए अभिनेता संजय दत्त को पचास लाख रुपये देकर साइन किया था.
फिल्म की शूटिंग चल रही थी. सब ठीक था लेकिन अचानक संजय ने यह फिल्म बीच में ही छोड़ दी थी.
संजय दत्त के फिल्म छोड़ने की वजह से निर्माता शकील नूरानी को करीब पांच करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ था. इस बात से नूरानी काफी खफा भी थे.
आरोप था कि इसके बाद जब शकील नूरानी ने संजय दत्त से संपर्क किया था तो संजय ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी.
नूरानी का आरोप यह भी है कि संजय ने उन्हें अंडरवर्ल्ड की तरफ से भी धमकी दिलाई थी. संजय का बर्ताव देखकर नूरानी ने कानून का सहारा लिया था.
उनके खिलाफ धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके चलते वर्ष 2013 में अंधेरी मेट्रोपोलिटियन कोर्ट ने अभिनेता संजय दत्त के खिलाफ वारंट जारी किया था.
तभी से यह मामला अदालत में चल रहा है. अब अदालत ने इस मामले में शनिवार को संजय दत्त को तलब किया था. लेकिन संजय कोर्ट में पेशी पर नहीं आए. इस बात से खफा होकर अंधेरी मेट्रोपोलिटियन कोर्ट ने एक बार फिर उनके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया है.
हालांकि अभी तक अभिनेता संजय दत्त की तरफ से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. गौरतलब है कि संजय दत्त इन दिनों अपनी कमबैक फिल्म भूमि की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं.