नई दिल्ली। अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत ने विमान में यात्रियों के सैमसंग गैलेक्सी नोट7 ले जाने पर रोक लगा दी है। गैलेक्सी नोट7 की बैटरी में चार्जिंग के दौरान धमाकों की दुनिया भर में घटनाओं के बाद यह फैसला लिया गया है। samsung galaxy note ban
नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के आदेश के मुताबिक, यात्री सामान में भी यह फोन नहीं ले जा सकेंगे। मालूम हो कि सैमसंग ने शिकायतों का संज्ञान लेते हुए दुनिया भर में नोट 7 की बिक्री पर रोक भी लगा दी है और चार लाख से ज्यादा फोन वापस भी मंगाए हैं। उसने ग्राहकों से भी नोट 7 वापस करने का अनुरोध किया है और उसकी जगह कुछ समय बाद नया फोन देने का वादा किया है। उसने ग्राहकों को दूसरे मॉडल का फोन लेने का विकल्प भी दिया है।
वहीं, डीजीसीए ने विमानन कंपनियों को विमानों के सुरक्षित संचालन के लिए इन दिशानिर्देशों का पालन करने को कहा है। एयरलाइनों से कहा गया है कि कोई भी गैलेक्सी नोट 7 फोन लेकर विमान में न चढ़ पाए। हालांकि दक्षिण कोरियाई कंपनी की नोट 7 की खेप कभी भारत नहीं आई है और इसकी देश में बिक्री शुरू होने के पहले ही रोक लग गई। लेकिन किसी दूसरे देश में खरीदा गया फोन या सेकेंड हैंड नोट 7 लेकर यात्री विमान में चढ़ सकते हैं, इसलिए सख्ती के निर्देश जारी किए गए हैं।
गौरतलब है कि गैलेक्सी नोट 7 में धमाके की खबरों को लेकर सोशल मीडिया पर लंबे अभियान ने सभी का ध्यान खींचा है। इसमें फोन की बैटरी में धमाके में फट जाने के बाद जीप या घर में आग लगने की घटनाएं शामिल हैं।
नकीब न्यूज़ रेडियो सुनने के लिये क्लिक करें
# samsung galaxy note ban
नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के आदेश के मुताबिक, यात्री सामान में भी यह फोन नहीं ले जा सकेंगे। मालूम हो कि सैमसंग ने शिकायतों का संज्ञान लेते हुए दुनिया भर में नोट 7 की बिक्री पर रोक भी लगा दी है और चार लाख से ज्यादा फोन वापस भी मंगाए हैं। उसने ग्राहकों से भी नोट 7 वापस करने का अनुरोध किया है और उसकी जगह कुछ समय बाद नया फोन देने का वादा किया है। उसने ग्राहकों को दूसरे मॉडल का फोन लेने का विकल्प भी दिया है।