लखनऊ। शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनते ही सीएम अखिलेश के 17 कैंडीडेट्स के टिकट काट दिए। उन्होंने जहां 9 सीटों पर नए टिकट घोषित कर दिए, वहीं 17 पर नए प्रत्याशियों को टिकट थमाया। 9 नई सीटों पर टिकट पाने वालों में जेल में सजा काट रहे पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि त्रिपाठी का भी नाम है, जिन पर पत्नी सारा के मर्डर का केस चल रहा है। अमनमणि को महराजगंज के नौतनवा विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है। इसी सीट से उनके पिता अमरमणि चार बार एमएलए रह चुके हैं। अखिलेश यादव के खास माने जाने वाले अतुल प्रधान का भी सरधना सीट से टिकट काट दिया गया है। samajwadi party
समाजवादी पार्टी ने पूर्व में घोषित 17 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी बदल दिए हैं। पार्टी ने अरिदमन सिंह की पत्नी रानी पक्षालिका सिंह को आगरा खैराढ़ से टिकट दिया है। पहले यहां से विनोद कुमार सिकरवार को टिकट दिया गया था। सपा ने इसके अलावा सात नए उम्मीदवारों की भी घोषणा की है। इसमें अमर मणि त्रिपाठी के बेटे अमन मणि त्रिपाठी तथा हाल ही में कांग्रेस छोड़कर सपा में शामिल होने वाले मुकेश श्रीवास्तव शामिल हैं। सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने सोमवार को इन उम्मीदवारों की घोषणा की। इसमें मीरापुर विधानसभा सीट पर शहनवाज राणा को टिकट दिया गया है। इस सीट से पहले मो. इलियास को उम्मीदवार बनाया गया था। शहनवाज मुजफ्फरनगर दंगे के बाद चर्चा में आए थे। इसी तरह थाना भवन से किरनपाल कश्यप का टिकट काट कर शेर सिंह राणा को टिकट दिया गया है। रामपुर मनिहार सुरक्षित से विमला राकेश का टिकट काट कर जसवीर बाल्मीकि को दिया गया है।
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही सीएम अखिलेश ने चाचा शिवपाल से लघु सिंचाई और समाज कल्याण विभाग वापस ले लिए थे, जिसके चलते उनके विभागों की संख्या फिर से 13 से घटकर 11 रह गई। तभी यह सुगबुगाहट तेज हो गई थी कि अब चाचा भी एक्शन पर अपना रिएक्शन जरूर देंगे। शिवपाल यादव ने सोमवार को उन 14 सीटों पर कैंडीडेट्स बदल दिए, जिन्हें सीएम अखिलेश ने टिकट थमाया था। वहीं, प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर कोई मतभेद नहीं है। सभी लोग संतुष्ट हैं। अमनमणि को पहले भी टिकट दिया गया था। samajwadi party
जिन सीटों पर टिकट काटे गये हैं उनके स्थान पर रामपुर मनिहार से विमला राकेश की जगह जसवीर बाल्मीकि, थाना भवन से किरनपाल कश्यप की जगह शेर सिंह राणा, मीरापुर से मो. इलियास को हटाकर शहनवाज राणा को टिकट दिया गया है। नजीबाबाद अबरार आलम अंसारी के स्थान पर तंसील अहमद को, सरधना अतुल प्रधान के बजाए मैनपाल सिंह उर्फ पिंटू राणा को, मेरठ कैंट सरदार परविंदर सिंह के स्थान पर आरती अग्रवाल को टिकट दिया गया है। जबकि मेरठ शहर रफीक अंसारी की बजाए अय्यूब अंसारी, खुर्जा सु. से सुनीता चौहान की जगह रवींद्र बाल्मीकि को, हाथरस सु. सीट पर राम नारायण काके की जगह मूलचंद्र जाटव और फतेहपुर सीकरी से राजकुमार चाहर के स्थान पर श्रीनिवास शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है।
इसी तरह खैरागढ़ विनोद कुमार सिकरवार को हटाकर रानी पक्षालिका सिंह, जगदीशपुर सु. विजय कुमार पासी को हटाकर अजीत प्रसाद, सिकंदरा से महेंद्र कटियार की जगह सीमा सचान, ललितपुर ज्योति लोधी को हटाकर चंद्र भूषण सिंह, चायल चंद्रबलि सिंह पटेल को हटाकर बालम द्विवेदी, मड़िहान से रविंद्र बहादुर सिंह पटेल को हटाकर सुरेंद्र सिंह पटेल तथा शिवपुर से अरविंद कुमार मौर्य को हटाकर अवधेश पाठक को टिकट दिया गया है।
सात नए प्रत्याशी घोषित
सपा प्रदेश अध्यक्ष ने सात सीटों पर नए प्रत्याशियों की घोषणा की है। नकुड़ मो. इरशाद, नानपारा जयंकर सिंह, पयागपुर मुकेश श्रीवास्तव, नौतनवा अमन मणि त्रिपाठी, ओबरा संजय यादव, डिबाई हरीश लोधी, गोपामऊ सु. राजेश्वरी, सांडी ऊषा वर्मा तथा जलालपुर से सुभाष राय को टिकट दिया गया है। samajwadi party
कौन है अमनमणि त्रिपाठी ?
अमनमणि मधुमिता मर्डर केस में आजीवन कारावास की सजा काट रहे यूपी के पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के बेटे हैं। अमरमणि यूपी के बाहुबली नेताओं में से एक रहे हैं। वह बसपा सरकार में मंत्री थे। अमनमणि को पिछले साल एक युवक का अपहरण कर मारपीट करने, फिरौती मांगने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर दिया था। इसके बाद उस पर पत्नी सारा के मर्डर का आरोप लगा। घटनास्थल से मिले सबूतों और जांच के बाद अमनमणि को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके खिलाफ खुद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीबीआई जांच की अनुशंसा की थी।
# samajwadi party