ब्रिटेन ने बच्चों कोरोना से बचाने के लिए मॉडर्ना इंका. द्वारा विकसित ‘स्पाइकवैक्स’ टीके को मंजूरी दे दी है। अब 6 से 11 साल तक के बच्चों के लिए भी कोरोना वैक्सीन की शुरुआत हो गई है।
ब्रिटेन के दवा नियामक ने इस वैक्सीन को पूरी तरह सुरक्षित बताया है। यहाँ की मेडिसिन एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी के मुताबिक़ मॉडर्ना की वैक्सीन स्पाइकवैक्स सुरक्षा के साथ गुणवत्ता के मामले में खरी साबित हुई है।
ब्रिटेन में 12 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए स्पाइकवैक्स को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। एमएचआरए के प्रमुख जून राइन के मुताबिक़ इसे ब्रिटेन के टीकाकरण अभियान में शामिल कर तेजी से बच्चों को लगाने का इरादा है, ताकि उन्हें महामारी से बचाया जा सके।
एमएचआरए की प्रमुख ने इस बात पर खुशी जाहिर की है कि मॉर्डना की बनाई वैक्सीन स्पाइकवैक्स को ब्रिटेन में छह से 11 साल के बच्चों के लिए मंजूरी दी गई है। स्पूतनिक की रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन ने अब तक छह कोरोना रोधी टीकों को मंजूरी दी है। इनमें बायोएनटेक/फाइजर, जॉनसन एंड जॉनसन, मॉर्डना, नोवावैक्स, एस्ट्राजेनेका और वालनेवा वैक्सीन शामिल हैं।