नागपुर : उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी को मिली बड़ी जीत से भगवा संगठनों में जबरदस्त उत्साह है. rss
इस विजय से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और विश्व हिंदू परिषद की राम मंदिर निर्माण की आस बढ़ गई है.
रविवार को आरएसएस विचारक एमजी वैद्य ने कहा है कि बीजेपी को राम मंदिर निर्माण के लिए ही जनादेश मिला है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपने चुनावी एजेंडे में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का वादा किया था. ऐसे में यह साफ है कि बीजेपी को राम मंदिर निर्माण के लिए ही यह बहुमत मिला है.
वहीं, विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता एवं अंतर्राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव डॉ. सुरेंद्र कुमार जैन ने कहा कि अगर सरकार जल्ली कट्टू के लिए अध्यादेश ला सकती है, तो राम मंदिर निर्माण के लिए भी ऐसा कदम उठा सकती है.
आरएसएस विचारक वैद्य ने कहा कि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अपने फैसले में माना था कि विवादित जमीन पर राम मंदिर था और खुदाई में मिले अवशेषों से यह बात साबित हुई है.
आरएसएस विचारक वैद्य ने कहा कि अगर राम मंदिर मामले का हल सुप्रीम कोर्ट से नहीं निकलता है, तो एनडीए सरकार को इसके लिए कानून लाना चाहिए.
इससे पहले भी मीडिया से बातचीत में वह कह चुके हैं कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी को मिली बड़ी जीत साबित करती है कि जनता ने उसे राम मंदिर निर्माण के लिए ही भारी बहुमत दिया है।.
इस मसले पर कानून अड़चने आने के सवाल पर विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता जैन ने कहा कि राम मंदिर निर्माण में किसी तरह की बाधा नहीं है, क्योंकि वहां पर राम मंदिर पहले से ही बना हुआ है.
उन्होंने कहा, “हम हमेशा से शाह बानो केस की तरह राम मंदिर निर्माण के लिए संसद में कानून लाने की मांग करते रहे हैं. बीजेपी के सत्ता संभालते ही राम मंदिर निर्माण शुरू होगा.”
मालूम हो कि बीजेपी ने अपने चुनावी एजेंडे में संवैधानिक तरीके से राम मंदिर विवाद का हल निकालने का वादा किया था। इसके अलावा योगी आदित्यनाथ और विनय कटियार जैसे नेता भी चुनाव प्रचार के दौरान राम मंदिर का मुद्दा उठाते रहे हैं.