मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर अक्षय कुमार का कहना है कि फिल्म ‘रोबोट 2.0’ के उन्हें मेकअप करवाने में तीन घंटे लग जाते थे। अक्षय इन दिनों रजनीकांत के साथ फिल्म रोबोट के सीक्वल ‘2.0’ में काम कर रहे हैं। फिल्म में अक्षय ने खलनायक की भूमिका निभाई है। robot 2.0
अक्षय अपने करियर में वैसे तो पहले भी नकारात्मक भूमिका निभा चुके हैं, लेकिन ‘2.0’ में उनका विलेन का किरदार निभाना इसलिए खास है क्योंकि इसमें उनके सामने सुपर स्टार रजनीकांत हैं। अक्षय पहली बार किसी सुपर विलेन की भूमिका में पर्दे पर दिखाई देंगे। अक्षय ने फिल्म में अपने किरदार के लिए अपने लुक और गेटअप के बारे में बताते हुए कहा कि पिछले 25 सालों में जितना मेकअप नहीं किया था, उतना मेकअप उन्होंने इस फिल्म में किया है।
अक्षय ने बताया कि वह जब मेकअप करवा रहे होते थे, तो उन्हें कुर्सी पर काफी धैर्य से बैठना होता था, क्योंकि लगभग तीन घंटों का मेकअप होता था। ऐसे में उन्हें मेकअप करवाते हुए एक आदत लग गई थी। उन्हें इस दौरान टीवी सीरियल्स और फिल्में देखने की आदत हो गई थी। अक्षय ने बताया कि उन्होंने इस दौरान कई फिल्में देख डालीं, क्योंकि उन्हें मेकअप कराने और उतारने में कुल मिलाकर चार घंटे लग जाते थे। उन्होंने इस दौरान वे सारी फिल्में देख लीं जो वह देखना चाहते थे। ‘2.0’ अगले साल दिवाली पर रिलीज होने वाली है।