प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा अगले लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनने की इच्छा जताई है। बिज़नेसमैन वाड्रा उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं। इस उम्मीदवारी पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि उन्हें राजनीति में बदलाव लाने को लेकर भरोसा है और वह लोगों के जीवन को बेहतर बनाना चाहते हैं।
वाड्रा का मानना है कि वह देश भर के मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारों में जाते हैं। इस अरसे में उन्होंने कड़ी मेहनत की है और उन्हें लगता है कि वह राजनीति में फर्क ला सकते हैं। प्रियंका के साथ उनकी राजनीति पर बात होती है जिसमे ये चर्चा होती है कि गांवों में लोगों की पीड़ा को कैसे कम किया जा सकता है।
रॉबर्ट वाड्रा इससे पहले भी राजनीतिक में आने के संकेत दे चुके हैं। वाड्रा ने कई बार
लोगों की सेवा करने की बात कही है।
प्रियंका और राहुल के बारे में वाड्रा का कहना है कि दोनों ही कभी भी किसी पद के बारे में नहीं सोचते हैं। राजनीति उनके खून में है। बताते चलें मनी लॉन्ड्रिंग और जमीन विवाद पर प्रवर्तन निदेशालय ने रॉबर्ट वाड्रा से कई बार पूछताछ की है।