वाशिंगटन। ब्राजील के परना प्रांत में आज भीषण सड़क दुर्घटना में 20 लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। स्थानीय मीड़िया के अनुसार कैफेजॉल डो सूल शहर में एक बस 30 मरीजों और उनके परिजनों को लेकर माउरमा शहर की ओर जा रही थी तभी यह विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार दोनों वाहनों के बीच टक्कर होते ही वाहनों में आग लग गई जिसमें ट्रक चालक सहित 19 लोगों की मौत हो गई। मलबे से निकाली गई एक महिला को तत्काल अस्पताल ले जाया बया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। road accident in brazil
www.naqeebnews.com
# road accident in brazil