अभिनेत्री ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी के कार्ड के निराले अंदाज़ ने हर दर्शक को हैरान कर दिया। ऋचा चड्ढा और अली फजल बॉलीवुड के पॉपुलर कपल हैं, जो जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। उनके फैंस इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
अली फजल और ऋचा चड्ढा ने शादी का जो कार्ड बनाया है वह बिल्कुल 80 के दशक के माचिस की तरह नज़र आता है। ये कार्ड देखने वाले को पल भर के लिए हैरान कर जाता है।
हालांकि ये दोनों कलाकार अपने फैन के मामले में बेहद ख़ास जगह बना चुके है और इनके चाहने वाले भी इनकी इस ख़ुशी का बड़ी ही बेसब्री से इन्तिज़ार कर रहे हैं। इन दोनों ने अपनी शादी के कार्ड के लिए एक ही शैली वाली पेशकश को चुना है।
ऋचा चड्ढा और अली फज़ल ने अपनी शादी के लिए बनवाया रेट्रो फील देता अनूठा इंविटेशन कार्ड#RichaChadha #AliFazal @RichaChadha
LINK: https://t.co/MwR1roONtB pic.twitter.com/wxmiRfmy2j— BollyHungama (@Bollyhungama) September 21, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अली फजल और ऋचा चड्ढा जो इस साल अक्टूबर में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। समारोह मुंबई में होगा जबकि शादी का रिसेप्शन दिल्ली और मुंबई में होगा।
दोनों की शादी का कार्ड जो माचिस की डिब्बी जैसा दिखता है, उस पर कपल मैचेस लिखा हुआ है। तस्वीर में लड़के ने पैंट कोट पहना हुआ है और लड़की साड़ी से सजी साइकिल पर सवार है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी के कार्ड का निचला हिस्सा ब्लर कर दिया गया है, जिसमें शादी की तारीख या जगह होगी, जिसे कपल फिलहाल सार्वजनिक नहीं करना चाहता।