तेहररान 19 जून : ईरान के एक्सपेडिएन्सी डिस्कर्नमेंट काउंसिल के प्रमुख एवं राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों में से एक मोहसेन रेज़ाई ने चुनाव में जीत की ओर अग्रसर शीर्ष न्यायाधीश इब्राहिम रईसी को बधाई दी है, वोटों की गिनती हालांकि अभी भी चल रही है।
उल्लेखनीय है कि ईरान में शुक्रवार को राष्ट्रपति चुनाव हुए थे। The country held its presidential election on Friday.समाचार एजेंसी इनसा ने श्री रेईसी के पत्र का हवाला देते हुए कहा, “मैं सर्वोच्च नेता मेरे भाई इब्राहिम रईसी को बधाई देता हूं जिन्हें ईरानी जनता ने राष्ट्रपति चुना है।”