शनिवार को ही अफगानिस्तान में भी आत्मघाती हमला हुआ था. यहां ज्यादातर तालिबान लड़ाके तीन दिनों के संघर्ष विराम के दौरान ईद मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे.
नॉर्थ ईस्ट नाइजीरिया में रविवार को आत्मघाती हमला हुआ है. जिसमें 31 लोगों के मारे जाने की खबर है. कई लोग जख्मी भी हुए हैं. इस हमले से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. घायलों को तत्काल अस्पताल में पहुंचाया गया है. मौके पर पुलिस बल पहुंच चुका है. हमले की जांच की जा रही है.
एक स्थानीय अधिकारी और मिलिशिया नेता ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि संदिग्ध बोको हराम के जिहादियों ने इन हमलों को अंजाम दिया. मिलिशिया नेता बाबाकुरा कोलो ने एएफपी से कहा ,‘‘ दम्बोआ में कल रात दो आत्मघाती हमले और रॉकेट से संचालित ग्रेनेड विस्फोट किया गया जिसमें 31 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गये.
बता दें कि शनिवार को ही अफगानिस्तान में भी आत्मघाती हमला हुआ था. यहां ज्यादातर तालिबान लड़ाके तीन दिनों के संघर्ष विराम के दौरान ईद मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे. इस घटना में 26 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 41 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.