दिल्ली युनिवर्सिटी के शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में यूजी कोर्सेस में दाखिले की शुरुआत हो गई है। बीते दिन स्नातक की करीब 71 हजार सीटों के लिए बुकॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की गई। तीन नए कोर्सेज में दाखिले के लिए पंजीकरण जून के अंतिम सप्ताह में शुरु होंगे।
दिल्ली युनिवर्सिटी के कुलपति प्रो योगेश सिंह ने यूजी, पीजी, व पीएचडी दाखिले के लिए पोर्टल लांच किया। पीजी, पीएचडी व बीटेक के तीन नए कोर्सेज में दाखिले के लिए पंजीकरण जून के अंतिम सप्ताह में शुरु होंगे। जुलाई के दूसरे सप्ताह में विश्वविद्यालय एलोकेशन कम एडमिशन के पहले राउंड की घोषणा होगी।
इसके अलावा स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग तथा नॉन कॉलेजिएट वुमंस एजुकेशन बोर्ड के लिए एडमिशन पोर्टल लॉन्च होने के बाद रजिस्ट्रेशन शुरु हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली युनिवर्सिटी के 68 कॉलेजों के माध्यम से 78 स्नातक और 198 बीए प्रोग्राम निर्धारित हैं। स्नातक कोर्सेज में दाखिला होगा। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी सीयूईटी यूजी की मेरिट स्कोर के आधार परस्नातक में दाखिका होगा। इसके लिए इक्षुक स्टूडेंट पोर्टल पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
पंजीकरण के लिए https://ugadmission.uod.ac.in/ पर जाएँ। ये पंजीकरण दो चरणों में होगा। पहले चरण में प्रवेश के इच्छुक छात्रों को अपना व्यक्तिगत विवरण और बारहवीं कक्षा में प्राप्त शैक्षणिक अंक भरने होंगे। सीबीएसई से बारहवीं पास करने वाले छात्रों के लिए मार्कशीट उनके डिजिलॉकर के माध्यम से ऑटो-इंटीग्रेटेड हो जाएगी। पंजीकरण शुल्क के लिए सामान्य, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस के छात्रों को 250 रुपये, जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा।
#DelhiUniversity to launch CSAS portal for UG, PG admissions tomorrow | #DUNews https://t.co/iNhkW8Xf0z
— Delhi University News (@AllDUNews) June 13, 2023
शैक्षणिक भाग में छात्र को अपने बारहवीं कक्षा में प्राप्त अंकों को भरना होगा। सीएसएएस यूजी में आवेदन करने के लिए सीयूईटी यूजी का एप्लिकेशन नंबर अनिवार्य होगा। छात्र की जानकारी जिसमे नाम, हस्ताक्षर और फोटो सीयूईटी यूजी 2023 पोर्टल से अपने आप सीएसएएस पोर्टल पर आ जाएगी। जिसमे किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जा सकेगा।
दूसरे चरण में सीएसएएस यूजी के परिणामों की घोषणा होगी। इस चरण में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को अपने सीएसएएस डैशबोर्ड में लॉग इन करना होगा और वरीयता भर कर इसे पूरा करना होगा। इस चरण में छात्रों को बारहवीं कक्षा के विषयों को उन विषयों से जोडऩा होगा जिनमें वे सीयूईटी यूजी में शामिल हुए हैं। डीयू केवल सीयूईटी भाषा डोमेन पेपरों पर विचार करेगा जो छात्र द्वारा उसकी कक्षा बारहवीं में अध्ययन किए गए विषय के समान होंगे।
छात्र को सीट को अपग्रेड करने की सुविधा मिलेगी। सीट स्वीकार कर दाखिला लेने पर उसे डैशबोर्ड के माध्यम से सीट को फ्रीज करना होगा।
ध्यान रहे कि सीटें खाली रहने पर विश्वविद्यालय प्रवेश के स्पॉट राउंड की घोषणा कर सकता है।
पहले दौर के आवंटन में सभी कॉलेज में सभी प्रोग्रामों के लिए सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 20 फीसदी और एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी श्रेणियों में 30 फीसदी अतिरिक्त आवंटन में किया जाएगा।