कांग्रेस नेता राहुल गांधी को डप वर्ष की सजा और लोकसभा सदस्यता ख़त्म होने के मुद्दे पर जहाँ पूरे देश के विपक्ष में हंगामा है वहीँ इस मामले पर संयुक्त राष्ट्र से लेकर अमेरिकी सांसद तक के बयान सामने आए हैं। इस बीच करम में विपक्ष ने आज ब्लैक डे मनाने का फैसला किया है।
राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने की खबर आने के बाद से देश भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रोष देखने को मिला। कांग्रेस कार्यकर्ता जगह-जगह केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करते नज़र आये।
राहुल गाँधी के विषय में भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने इस फैसले को गांधीवादी विचारधारा के साथ ‘गहरा विश्वासघात’ बताया है। अपने ट्वीट में रो खन्ना ने लिखा है- “राहुल गांधी को संसद की सदस्यता के अयोग्य ठहराना गांधीवादी दर्शन और भारत के गहरे मूल्यों के साथ गहरा विश्वासघात है।” रो खन्ना अमेरिका की प्रतिनिधि सभा में सिलिकॉन वैली का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने इस मामले में प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है। रो खन्ना इस समय भारत और भारतीय-अमेरिकियों पर अमेरिकी संसद के कॉकस के सह-अध्यक्ष हैं।
'गांधीवादी दर्शन के साथ धोखा', राहुल गांधी की संसद से अयोग्यता पर बोले अमेरिकी सांसद रो खन्ना https://t.co/tKRoGuos1i
— Jansatta (@Jansatta) March 25, 2023
राहुल की लयकसभा सदस्य्ता जाने पर अमेरिका में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के उपाध्यक्ष जॉर्ज अब्राहम ने इसे भारत में लोकतंत्र के लिए एक दुखद दिन कहा है। आगे वह कहते हैं कि राहुल गांधी को अयोग्य बताकर, मोदी सरकार हर जगह अभिव्यक्ति की आजादी और भारतीयों की आजादी के अधिकार के लिए मौत की घंटी बजा रही है।”
दूसरी तरफ राजनैतिक जानकारों का कहना है कि मानहानि मामले में दो साल की सजा और राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता खत्म होने की घटना ऐसा मामला है जो विपक्ष को एकजुट होने का बड़ा अवसर देती है। जबकि इस सम्बन्ध में राहुल गांधी लोकसभा सीट वायनाड जिला कांग्रेस कमेटी ने आज ‘ब्लैक डे’ मनाने का एलान किया है। जिला कांग्रेस कमेटी वायनाड के अध्यक्ष एनडी अप्पाचन ने इसकी जानकारी दी है।
#RahulGandhi की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने को लेकर सीएम केजरीवाल ने कहा कि यह राहुल गांधी या कांग्रेस की लड़ाई नहीं है, बल्कि देश को एक अहंकारी तानाशाह से बचाने की लड़ाई है। https://t.co/hpTKRU4Dll
— Navjivan (@navjivanindia) March 24, 2023
बीते दिनों राहुल गाँधी के समर्थन में कुछ दलों को सामने लाने की मुहिम शुरू हुई थी जिसमे ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक सहित पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव से बात चल रही थी। इसी क्रम में अरविंद केजरीवाल भी समर्थन देने वालों में शामिल हुए थे इन नेताओं का मन्ना था की विपक्ष को ख़त्म किया जा रहा है।
बताते चलें कि गुरुवार को गुजरात के सूरत की जिला अदालत ने राहुल गांधी को 2019 में दर्ज ‘मोदी सरनेम’ वाले मानहानि के मामले में दोषी करार देते हुए उन्हें दो साल की सजा सुनाई थी।बाद में अदालत ने राहुल गांधी को जमानत दे दी थी जिसपर राहुल गांधी को इस फैसले के खिलाफ बड़ी अदालत में अपील करने के लिए एक महीने का समय दिया गया है।
इसके बाद लोकसभा सचिवालय ने शुक्रवार को एक अधिसूचना जारी करते हुए जानकारी दी कि केरल की वायनाड लोकसभा सीट से सांसद राहुल गांधी को सजा सुनाए जाने के दिन 23 मार्च, 2023 से संसद की सदस्यता के अयोग्य करार दिया जाता है। वह अब अलगे आठ साल तक कोई चुनाव भी नहीं लड़ पाएंगे। लोकसभा सचिवालय ने यह कदम संविधान के अनुच्छेद 102 (1) और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के तहत उठाया है।