प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अगस्त को आयोध्या पहुचेंगे और भूमि पूजन कर राम मंदिर निर्माण की शुरुआत करेंगे. वहीं अमेरिका में भी इस मौके पर जोर-शोर से जश्न मनाने की तैयारी चल रही है. न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित और विश्व विख्यात टाइम्स स्क्वॉयर पर बुधवार को श्री राम की बड़ी-बड़ी होर्डिंग्स के इंतजाम किए गए हैं, जिस पर 5 अगस्त के दिन भूमि-पूजन और आधारशिला समारोह के दौरान राम की 3डी तस्वीरें दिखाई जाएंगी. अमेरिकी आयोजक, आधारशिला कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाना चाहते हैं
यहां पर सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक कार्यक्रम चलेगा. इस दौरान यहां हिंदी और अंग्रेजी में ‘जय श्री राम’ लिखा होगा, साथ ही श्रीराम की तस्वीरें और वीडियो, मंदिर की डिजाइन और आर्किटेक्चर वाली 3डी तस्वीरों के साथ-साथ पीएम मोदी द्वारा आधारशिला रखे जाने की तस्वीरों का भी प्रदर्शन किया जाएगा.