मुंबई: ड्रामा क्वीन राखी सावंत पिछले दो सालों से अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में रही हैं लेकिन उन्होंने अभी तक अपने पति रितेश का चेहरा नही दिखाया है। राखी के पति और शादी को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए लेकिन अब राखी ने बिग बॉस के घर में अपने पति का जबरदस्त स्वागत किया है। ‘मेरा पिया घर आया’ गाने पर शानदार डांस करते हुए राखी ने रितेश का घर में स्वागत किया है।
‘बिग बॉस 15’ के एक प्रोमो वीडियो में कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत अपने पति रितेश के साथ बीबी हाउस में एंट्री लेती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो क्लिप में राखी बेहद खुश दिख रही थीं और उन्होंने आइकॉनिक गाने ‘मेरा पिया घर आया’ पर शो में अपने पति का वेलकम करते हुए डांस भी किया।
Meet Rakhi Sawant's mysterious husband 'Ritesh'. He has just entered the Bigg Boss 15 house.#RakhiSawant #Ritesh #BiggBoss15 #TvCelebs #EtimesTV pic.twitter.com/R3mSDSQQMn
— ETimes TV (@ETimesTV) November 26, 2021
राखी के पति की बहुप्रतीक्षित एंट्री निश्चित रूप से TRP के चार्ट्स को ब्रेक करेगी, क्योंकि उसके प्रोमो वीडियो ने ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। वीडियो में बिंदास पत्नी कहते हुए देखी जा सकती हैं कि, “12 मुल्कों की पुलिस और सारी देश की जनता आपका इंतजार कर रही थी।”