हाथरस: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार (9 फ़रवरी) को हाथरस में एक जनसभा की। जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने खुद को किसान परिवार से जुड़ा बताया। Rajnath
इस दौरान राजनाथ ने यूपी के सीएम अखिलेश यादव के विकास के दावों की खिल्ली उड़ाई।
उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से सड़क, नहरी पानी, फसलें की उचित दर पर खरीद सहित अन्य मुद्दों पर सवाल किए।
सभा में राजनाथ ने सूबे में बीजेपी की सरकार बनने पर 24 घंटे बिजली देने का भरोसा जताया।
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, ‘जब पाकिस्तान ने गोली चलाकर हमारे 5 जवानों की हत्या की।
तो हमारी सेना ने क्या किया? उन्होंने हमें बताया कि हमने 14 बार सफ़ेद झंडे दिखाकर यह संदेश दिया है कि हम लड़ना नहीं चाहते। बैठकर बात करना चाहते हैं। हमने पूछा, पाकिस्तान की तरफ से क्या जबाब आया।
कुछ नहीं। तो हमने कह दिया पाकिस्तान की तरफ से 1 गोली चलाती है तो भारत की तरफ से गोलियों को गिना नहीं जाना चाहिए।’