नई दिल्ली। कई राज्यों में पिछले चौबीस घंटों में भारी बारिश हुई है। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और असम में बारिश से लगभग 21 लोगों की मौत हो गई। भारी बारिश से नदियां उफ़ान पर हैं। गंगोत्री धाम में पानी बढ़ गया है। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश और असम में बारिश से संबंधित घटनाओं में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई। उत्तर और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में मानसून ने गति पकड़ ली है।
मूसलाधार बारिश की वजह से गंगा, यमुना और उसकी सहायक नदिया उफान पर गई हैं जिनमें, भागीरथी, अलकनंदा और मंदाकिनी खतरे के निशान के नजदीक बह रही हैं। इस वजह से प्रशासन को लोगों को वहां से हटाना पड़ा। उत्तराखंड में बारिश से संबंधित घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गई। टिहरी जिले में भूस्खलन की वजह से एक पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में एक कार आ गई जिस वजह से चार लोगों की जान चली गई। अन्य दो की मौत उत्तरकाशी जिले में हुई, जहां भारी बारिश की वजह से एक पेड़ उनके घर पर गिर पड़ा। राज्य के मौसम विभाग ने राज्य में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना जताई है, खासतौर पर उधमसिंह नगर, हरिद्वार और देहरादून जिलों में, जहां के कई हिस्सों में इस दौरान बेहद भारी बारिश हो सकती है।
उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में 10 मिमि से ज्यादा बारिश हुई। मौसम विभाग ने राज्य के कई स्थानों पर कल बारिश और गरज के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है। बिजनौर के नहतौर इलाके में भारी बारिश की वजह से एक घर की छत गिर पड़ी जिसमें 30 और 32 साल की दो बहनों की मौत हो गई। मुजफ्फरनगर और मथुरा में एक नाबालिग और 40 वर्षीय महिला की घर गिरने की वजह से मौत हो गई। बलरामपुर में बिजली गिरने के कारण 25 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि अलीगढ़ में अपने घर से पंप के जरिए पानी बाहर निकालने की कोशिश कर रहे तीन व्यक्ति बिजली के तार से करंट लगने की वजह से जख्मी हो गए।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज हल्की बारिश हुई जिस कारण मौसम सुहाना रहा। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे के बीच सफदरजंग में 2.5 मिमि, लोधी रोड में 2.6 मिमि और रिज में 0.6 मिमि बारिश रिकॉर्ड की गई। असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई तथा एक व्यक्ति की मौत हो गई है और राज्य के सात जिलों के तकरीबन पौने दो लाख लोग इसकी चपेट में है। असम राज्य आपदा प्रबंध प्रधिकरण के मुताबिक, नारायणपुर इलाके में बाढ़ के पानी में बहने की वजह एक व्यक्ति की मौत हो गई।लखीमपुर, गोलाघाट, मोरीगांव, जोरहाट, धेमाजी, बिश्वनाथ और शिवसागर जिलों के 267 गांवों के लगभग पौने दो लाख लोग बाढ़ की चपेट में है। राज्य में 13,3000 हेक्टेयर फसल भूमि इस वक्त पानी में डूबी हुई है। पंजाब और हरियाणा में बारिश के कारण तापमान कई डिग्री तक गिर गया जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली।