बेंगलुरू। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अगले महीने पार्टी का चुनावी घोषणापत्र जारी करेंगे। घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष एम वीरप्पा मोइली ने आज यहां समिति के बैठक के बाद संवाददाताओं को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घोषणापत्र तैयार किया जा चुका है तथा श्री गांधी मार्च के पहले अथवा दूसरे सप्ताह में इसे जारी करेंगे। बैठक में राज्य के मंत्रियों एच के पाटिल, प्रियांक खडग़े, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बी एल शंकर और पूर्व केंद्रीय मंत्री मार्गरेट अल्वा मौजूद थी।
मोइली ने कहा कि उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ घोषणापत्र में शामिल मुद्दों को लेकर चर्चा की है। उन्होंने बताया कि स्थानीय मुद्दों को समाहित घोषणापत्र को प्रत्येक 30 जिलों में जारी किया जायेगा।
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव मई में होना है और केंद्रीय चुनाव आयोग अप्रैल के अंत या मई के पहले सप्ताह में चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा कर सकता है।