नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार से बैंकों से साप्ताहिक नकदी निकासी की सीमा को हटाने की मांग करते हुए शनिवार को कहा कि नोटबंदी के बाद गत पचास दिन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बातों पर लोगों का भरोसा खत्म हुआ है।
rahul slams modi
गांधी ने एटीएम से नकदी निकासी की सीमा बढ़ाने और निकासी की पहले तय साप्ताहिक सीमा बरकरार रखने के लिए रिजर्व बैंक द्वारा जारी अधिसूचना की आलोचना करते हुए ट्वीट में कहा कि बैंकों से सप्ताह में नकदी निकासी की सीमा बढ़ाई जानी चाहिए। प्रधानमंत्री की बातों पर पिछले पचास दिनों में लोगों का भरोसा खत्म हुआ है।
रिजर्व बैंक ने कल रात अधिसूचना जारी करके एटीएम से प्रतिदिन धनराशि निकालने की सीमा 2500 रुपए से बढ़ाकर 4500 रुपए कर दी थी लेकिन बैंकों से सप्ताह में अधिकतम 24000 रुपए निकालने की सीमा में कोई बदलाव नहीं किया था। गांधी ने इस सप्ताह के प्रारंभ में एक संवाददाता सम्मेलन में बैंकों से नकदी निकासी की सीमा को 30 दिसम्बर के बाद हटाने की मांग की थी।