आरोप है कि राज्य सरकार अंबेडकरनगर में गांव वालों के घर बगैर कानूनी नोटिस दिए गिरा रही है।
लखनऊ आए राहुल, किसानों के मुद्दे पर अफसरों से मिल 35 मिनट में दिल्ली लौटे
लखनऊ. किसानों के जमीन अधिग्रहण मामले में राहुल गांधी मंगलवार को लखनऊ पहुंचे। वे करीब 35 मिनट शहर में रहे और फिर दिल्ली लौट गए। इस दौरान राहुल लखनऊ एयरपोर्ट से सीधे गोमतीनगर स्थित नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के ऑफिस गए।
यहां उन्होंने NHAI के चीफ जनरल मैनेजर (टेक्निकल), रीजनल अफसर राजीव अग्रवाल से मिलकर किसानों की समस्याओं पर बात की। साथ ही ज्ञापन भी सौंपा। बता दें कि ऐसा आरोप है कि सुल्तानपुर में जिस जगह हाईवे (NH- 233) बन रहा है, उसमें किसानों की जमीन बीच में आ रही है।
इसी तरह अंबेडकरनगर में गांववालों के घर बगैर कानूनी नोटिस दिए गिराए जा रहे हैं। कांग्रेस इसी मुद्दे पर किसानों का सपोर्ट कर रही है। कांग्रेस के यूपी चीफ राज बब्बर भी अंबेडकरनगर पहुंचकर किसानों के पक्ष में धरने पर बैठ गए थे। बीते सोमवार को एडमिनिस्ट्रेशन की पहल के बाद उन्होंने धरना खत्म किया था।
– NHAI के अफसर राजीव अग्रवाल के मुताबिक, ”राहुल गांधी ने मुलाकात में बताया कि 125 किलोमीटर के हाईवे में कुल 400 मीटर की सड़क है। इससे करीब 600 लोग प्रभावित हो रहे हैं। इसमें किसी की दुकान, किसी का घर, खेत शामिल है। इस पर विचार किया जाए।”
– अग्रवाल ने आगे बताया, ”हम लोग लखनऊ से सुल्तानपुर के बीच हाईवे बना रहे हैं। इसमें कुछ लोगों की दुकानें और मकान आ रहे हैं। मुआवजा बढ़ाने को लेकर कोई बात नहीं हुई है, ये भारत सरकार तय करती है। हम दिखवाएंगे कि कुल कितने लोग इससे प्रभावित हो रहे हैं।”