अमरीका के राष्ट्रपति चुनावों में रूस के कथित हस्तक्षेप की जांच करने वाले विशेष काउंसल राबर्ट मूलेर की टीम ने राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के पूर्व मुख्य रणनीतिकार स्टीव बेनिन से 20 घंटे तक पूछगछ की।
स्टीव बेनन ने जारी सप्ताह में दो बार राबर्ट मूलेर की टीम के सामने पेश होकर सवालों के जवाब दिए।
ज्ञात रहे कि अमरीकी सिनेट और प्रतिनिधि सभा तथा विशेष काउंसल मिलकर राष्ट्रपति चुनाव में कथित हस्तक्षेप के मामले की जांच कर रहे हैं। स्टीव बेनन इससे पहले प्रतिनिधि सभा की विशेष कमेटी के सामने भी पेश हो चुके हैं लेकिन उन्होंने वहां यह कहकर सवालों के जवाब देने से इंकार कर दिया था कि उन्हें वाइट हाउस ने एक प्रशासनिक आदेश के माध्यम से किसी भी प्रकार की जानकारी कमेटी को देने सक मना कर दिया है।
जांचकर्ताओं का विचार है कि स्टीव बेनन ट्रम्प प्रशासन की ओर से एफ़बीआई के प्रमुख जेम्ज़ कोमी को पद से हटाए जाने के कारणों के बारे में अत्यंत महत्वपूर्ण जानकारियां रखते हैं। जेम्ज़ कोमी अतीत में कहते रहे हैं कि उन्हें इस बारे में कोई संदेह नहीं है कि उन्हें रूसी हस्तक्षेप के बारे में जांच के कारण पद से हटाया गया है।
अभी यह पता नहीं चला है कि बीस घंटों तक चली पूछगछ में बेनिन से क्या सवाल पूछे गए लेकिन मीडिया में आई रिपोर्टों में इतना ज़रूर बताया गया है कि बेनिन ने पूछे गए सभी सवालों के जवाब दिए हैं।