कीव: यूक्रेन में युद्ध जारी है इस बीच अमेरिकी खुफिया एजंसी का दावा है कि व्लादिमीर पुतिन अपनी ही सेना द्वारा गुमराह किए जाने के कारण नाराज़ हैं। जबकि रूस द्वारा यूक्रेन में तनाव कम करने की योजना के भी संकेत सामने आने लगे हैं।
अमेरिकी खुफिया जानकारी का हवाला देते हुए व्हाइट हाउस के संचार निदेशक केट बेडिंगफील्ड का कहना है कि उन्हें रूसी सेना द्वारा गुमराह किया गया। सूचनाओं के आधार पर पुतिन तथा सैन्य कर्मचारियों के बीच लगातार तनाव के हालत बने हैं। परिणाम स्वरुप पुतिन अब अपने जनरलों विश्वास नहीं कर पा रहे हैं।
इस बीच संयुक्त राष्ट्र द्वारा अनुमानित शरणार्थियों की संख्या चार मिलियन से ऊपर बताये जाने के बावाजूद रूस युद्ध के मामले में भी सख्त रवैया अपनाये हुए है।
रूस यूक्रेन युद्ध में अपनी ही सेना की ओर से 'गुमराह' किए जाने पर गुस्से में हैं व्लादिमीर पुतिन : US#VladimirPutin https://t.co/b0S1v0B0nk
— Big Headlines (@headlines_big) March 31, 2022
कीव के उत्तर-पश्चिम में लगातार विस्फोटों का माहौल बना हुआ है। यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने एक संबोधन में कहा कि “हम किसी पर विश्वास नहीं करते हैं। उन्होंने ये भी कहा की उनके लोग हर मीटर के लिए लड़ाई जारी रखेंगे।
इस बारे में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के प्रमुख ने कहा कि “अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून के तहत अंधाधुंध हमले निषिद्ध हैं और यह युद्ध अपराध हो सकते हैं। “