पुणे. पुणे की लगातार चौथी जीत, हैदराबाद को 12 रनों से हराया, उनादकट की हैट्रिक. क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है। इसी का नजारा आज राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले के दौरान देखने को मिला। खेल के आखिरी ओवर में पुणे के गेंदबाज जयदेव उनादकट ने सबको हैरान करने वाला प्रदर्शन किया। उन्होंने बिना कोई रन दिए हैदराबाद के खिलाफ हैट्रिक हासिल की। अब तक के क्रिकेट के इतिहास में किसी भी मैच का आखिरी ओवर शायद ही इतना शानदार हो। उनादकट ने पूरे मैच में चार ओवर में 30 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। मैच में हैट्रिक लेने वाले जयदेव उनादकट को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
हैदराबाद को आखिरी छह गेंदों में जीत के लिए 13 रन बनाने थे। टी20 में आखिरी ओवर में इतने रन बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है। लेकिन उनादकट आज इतिहास रचने के इरादे से मैदान पर उतरे। उन्होंने अपनी पहली गेंद विपुल शर्मा को फेंकी। जिस पर विपुल कोई रन नहीं बना सके। उसके बाद दूसरी गेंद पर उनादकट ने उनको ब्रेन स्टोक्स के हाथों कैच करा दिया।
उनादकट ने राशिद खान को अपनी तीसरी गेंद पर चलता करके पुणे की जीत की नींव रख दी। अब उनके पास हैट्रिक पूरा करने का सुनहरा मौका था। जिसे उन्होंने अपनी चौथी गेंद में भवनेश्वर कुमार को चलता करके भुनाया और हैट्रिक हासिल की। उनादकट ने आखिरी दो गेंदों पर भी कोई रन बनने दिया और अपनी टीम को रोमांचकारी तरीके से 12 रनों से जीत दिला दी।