बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने अपने एनजीओ बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन की तरफ से जम्मू-कश्मीर के पुलवामा (Pulwama Attack) में हुए आतंकी हमले में शहीद 40 सीआरपीएफ के जवानों के परिवारों की मदद की पेशकश की है।
सलमान की इस पेशकश की भारत के गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने तारीफ की है। उन्होंने सलमान को धन्यवाद करते हुए कहा कि वह स्वयं यह सुनिश्चित करेंगे सलमान के बीइंग ह्यूमन से मिली मदद को शहीदों के परिवारों तक पहुंचाया जाए।
जवानों की शहादत के बाद देश के साथ ही बॉलीवुड सिलेब्रिटीज भी इनके परिवारों की मदद के लिए आगे आए हैं। इससे पहले फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ की टीम ने भी पुलवामा में हुए शहीदों के लिए 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी है।