डॉलर के मुकाबले रुपये की घटती कीमत ने इस समय सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। शनिवार को सरकार पर निशाना साधते हुए प्रियंका गाँधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से देश की जनता को जवाब देने की बात कही है।
प्रियंका गाँधी ने प्रधानमंत्री को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार एक डॉलर की कीमत 86.4 रुपये हो गई है। प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट लिखी है। इस पोस्ट में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा गुजरात का मुख्यमंत्री रहने के दौरान दिए गए एक बयान का हवाला दिया है।
प्रियंका ने पोस्ट में लिखा है- “डॉलर के मुकाबले रुपये की क़ीमत अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है। इतिहास में पहली बार एक डॉलर की कीमत 86.4 रुपये हो गई है।”
कांग्रेस नेता ने आगे लिखा- “डॉ. मनमोहन सिंह जी के कार्यकाल में जब एक डॉलर की कीमत 58-59 रुपये थी, तब नरेन्द्र मोदी जी रुपये की कीमत को सरकार की आबरू से जोड़ते थे। वह कहते थे, “मुझे सब मालूम है। किसी देश की करेंसी ऐसे गिर नहीं सकती…”
प्रियंका ने निशाने पर लेते हुए सवाल किया- “आज वह खुद प्रधानमंत्री हैं और रुपये की गिरावट के सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं। उन्हें देश की जनता को जवाब देना चाहिए।”
बताते चलें कि बीते दिन भारतीय रुपये की क़ीमत अमरीकी करेंसी के मुकाबले 34 पैसे गिरकर 86 से बढ़कर ऐतिहासिक निचले स्तर पर पहुंच गई है।
रुपये की इस गिरावट से आम जनता प्रभावित होगी। करेंसी कमज़ोर होने की दशा में आयातित वस्तुओं के दाम बढ़ सकते हैं। इनमे पेट्रोलियम पदार्थ के दाम बढ़ने से सभी वस्तुएं महंगी होंगी। साथ ही विदेश में पढ़ाई या यात्रा की कीमत भी बढ़ जाएगी।
आर्थिक जानकार रुपये की घटती कीमत के लिए कई आर्थिक दबावों को ज़िम्मेदार मान रहे हैं। अमरीकी डॉलर के मुक़ाबले रुपये की घटती कीमत के लिए डोनाल्ड ट्रंप की अगुवाई वाली नई सरकार की संभावित व्यापारिक नीतियों को भी ज़िम्मेदार ठहराया जा रहा है।