नई दिल्ली. प्रेसिडेंट इलेक्शन के लिए किसी एक नाम पर सहमति नहीं. राष्ट्रपति चुनाव को लेकर आम राय बनाने के लिए सोनिया गांधी ने शुक्रवार को अपोजिशन पार्टियों को लंच पर बुलाया। 17 पार्टियों के नेता इसमें शामिल हुए। मीटिंग के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, “मीटिंग में किसी एक नाम पर सहमति नहीं बन पाई। एक कमेटी बनाएंगे ताकि अपोजिशन पार्टीज का प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट तय किया जा सके। जल्द ही एक साझा बयान जारी करेंगे।” कांग्रेस ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को लंच में नहीं बुलाया। बता दें कि जुलाई में प्रेसिडेंट प्रणब मुखर्जी का टैन्योर खत्म हो रहा है। एनडीए ने भी अपने कैंडिडेट का एलान नहीं किया है।
मीटिंग के बाद ममता बनर्जी ने मीडिया से बातचीत की। कहा- सोनिया गांधी की मीटिंग में 17 पार्टियां शामिल हुईं। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सबकी सहमति वाले किसी एक नाम पर चर्चा नहीं हुई। अगर किसी एक नाम पर सहमति नहीं बन पाती है तो एक कमेटी के जरिए कैंडिडेट चुनने की कोशिश करेंगे।
सोनिया के बुलावे पर संसद की लाइब्रेरी में लंच के लिए ममता बनर्जी, शरद पवार, उमर अब्दुल्ला, लालू प्रसाद, मायावती, एचडी देवगौड़ा, शरद यादव, कनिमोझी समेत कई अपोजिशन लीडर पहुंचे।
मीटिंग में कांग्रेस, बीएसपी, जेडीएस, आरजेडी, सीपीएम, सीपीआई, आरएसपी, डीएमके, सपा, एनसीपी, टीएमसी, केरल कांग्रेस, जेएमएम और मुस्लिम लीग के नेता शामिल हुए। सूत्रों के मुताबिक, तय प्रोग्राम को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार नहीं आ पाए, उनकी पार्टी से शरद यादव शामिल हुए। बता दें कि विदेश में इलाज कराने के बाद लौटीं सोनिया ने कुछ दिनों पहले संसद में कांग्रेस नेताओं को डिनर पर बुलाया था।