लखनऊ । दिव्यांगों के लिए देश में केंद्रीय विश्वविद्यालय बनेगा. देश में दिव्यांगों की शिक्षा के लिए एक विशेष केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाया जाएगा। यह विचार केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने व्यक्त किया। वह सोमवार को डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को संबोधित कर रहे थे।
दीक्षांत समारोह में 436 विद्यार्थियों को डिग्री दी गईं और 37 मेधावियों को 53 मेडल दिए गए। प्रतिष्ठित चांसलर गोल्ड मेडल सहित तीन गोल्ड मेडल बीए की छात्रा रंजना राव को दिए गए। वहीं एमए हिंदी के छात्र मोहम्मद अकरम ने सर्वाधिक छह मेडल हासिल किए।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि विश्वविद्यालय में ब्रेल प्रेस खोलने में वह आर्थिक मदद देंगे। दिव्यांगों के लिए स्कॉलरशिप के साथ-साथ हर शिक्षण संस्थान में इक्वल अर्पाच्युनिटी सेल स्थापित किया जा रहा है। वहीं सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से इन्हें हुनरमंद बनाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि समावेशी शिक्षा देने से बड़ा कोई काम नहीं है।
इस विश्वविद्यालय में जिस तरह दिव्यांग विद्यार्थियों के साथ सामान्य विद्यार्थियों को पढ़ाया जाता है, वह अनूठा है। सामान्य विद्यार्थी यहां पर संवेदनशीलता का पाठ पढ़ते हैं और अच्छा इंसान बनने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा जिंदगी जीने की हिम्मत देती है। कार्यक्रम में विभिन्न संकायों व विभागों के मेधावियों को राज्यपाल राम नाईक ने मेडल व डिग्री दी। कार्यक्रम में मंच पर लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसपी सिंह भी बतौर अतिथि उपस्थित रहे।
वहीं कार्यक्रम में अन्य गणमान्य व्यक्तियों में आइआइएम लखनऊ के निदेशक डॉ. अजीत प्रसाद, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय पाठक, लविवि के पूर्व कुलपति प्रो. आरपी सिंह, मुख्यमंत्री के पूर्व सलाहकार आलोक रंजन और डॉ. शकुंतला मिश्रा जिनके नाम पर यह विश्वविद्यालय बनाया गया है उनके पौत्र कपिल मिश्रा भी मौजूद रहे।
तीन वजहों से मुझे यहां आने में हुई खुशी: जावड़ेकर ने कहा कि देश में 800 यूनिवर्सिटी हैं और वह सभी के दीक्षांत में नहीं जा सकते। वह ऐसी यूनिवर्सिटी जो स्पेशल काम कर रही हैं, वहीं जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि यहां तीन वजहों से उन्हें आने में खुशी हुई। पहला ब्रिटिश गाउन की जगह दीक्षांत ड्रेस पारंपरिक भारतीय परिधान में है, दूसरा यहां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के नाम पर प्रेक्षागृह बनाया गया और तीसरा सांकेतिक भाषा में मैंने राष्ट्रगान व कुलगीत होते पहली बार देखा।
यह भी पढ़ें: देवरिया में फूड प्वाइजनिंग से 15 छात्राओं की तबियत बिगड़ी
प्रमाणिकता व मेहनत से करें काम तभी होंगे कामयाब: दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि प्रमाणिकता व मेहनत से काम करने पर ही सफलता मिलती है। उन्होंने कहा कि डिग्री पाने के बाद भले ही आपका किताबी शिक्षा खत्म हो गई हो लेकिन ज्ञानार्जन करते रहना होगा। उन्होंने कहा कि मेडल लिस्ट देखें तो सर्वाधिक पदक छात्राओं के खाते में गए हैं। 53 मेडल 37 मेधावियों को मिले हैं और इसमें 28 छात्राएं हैं और सिर्फ नौ छात्र हैं। महिला सशक्तीकरण की यहां अनूठी मिसाल देखने को मिलती है। उन्होंने कहा कि डिग्री कुल 436 मेधावियों को मिली है। इसमें से 203 छात्र और 233 छात्राएं हैं। यहां भी छात्राएं 53 प्रतिशत व छात्र 47 प्रतिशत हैं।