गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के एक पार्क में बैठे जोड़े को एंटी रोमियो अभियान के तहत पकड़ने वाले तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. Policemen
पुलिस का कहना है कि युवक-युवती का एक जोड़ा नवयुग मार्केट में स्थित अंबेडकर पार्क में बैठे हुए थे.
इस दौरान वहां मौजूद पुलिस की पीसीआर वैन के पुलिसकर्मियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया.
एसएसपी दीपक कुमार के प्रवक्ता रणवीर सिंह ने बताया कि पीसीआर वैन में एक भी महिला पुलिसकर्मी नहीं थी.
यह पूरा मामला उस समय सामने आया जब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तीनों पुलिसकर्मियों के निलंबन के ऑर्डर दिए. सस्पेंड हुए तीनों पुलिसकर्मियों के नाम महताब, दिलीप कुमार और पंकज कुमार हैं.