शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वोत्तर के पहले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) सहित गुवाहाटी के तीन मेडिकल कॉलेज राष्ट्र को समर्पित किये। यह अस्पताल उत्तर पूर्व के लोगों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगा।
मई 2017 में प्रधानमंत्री मोदी ने एम्स, गुवाहाटी अस्पताल का शिलान्यास किया था। तकरीबन 1120 करोड़ रुपये से ज़ायदा की लागत से तैयार एम्स गुवाहाटी 30 आयुष बेड सहित 750 बिस्तरों वाला एक अत्याधुनिक अस्पताल है।
प्रधानमंत्री शुक्रवार को एक दिवसीय यात्रा पर गुवाहाटी पहुंचे। उन्होंने इसके अलावा असम एडवांस्ड हेल्थ केयर इनोवेशन इंस्टीट्यूट (एएएचआईआई) का शिलान्यास किया करने के साथ पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) कार्ड वितरित करते हुए ‘आपके द्वार आयुष्मान’ अभियान प्रारम्भ किया।
पहले उत्तर पूर्व के लोगों को दिल्ली, कोलकाता जैसे बड़े शहरों में इलाज कराने जाना पड़ता था जिससे उनका सफर पीड़ा से भर जाता था। अब उनकी यह पीड़ादायक यात्रा खत्म हो चुकी है। आज गुवाहटी AIIMS के साथ गुवाहाटी को 3 सरकारी मेडिकल कॉलेज मिलने जा रहे हैं: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख… https://t.co/CDAqkrkqyJ pic.twitter.com/nL77Sz4fyp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2023
इन तीनों मेडिकल कॉलेज में 100 एमबीबीएस छात्रों की वार्षिक प्रवेश क्षमता होगी। प्रत्येक के निर्माण में क्रमशः लगभग 615 करोड़ रुपये, 600 करोड़ रूपये और 535 करोड़ की लागत आई है। इनमें से प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में आपातकालीन सेवाओं, आईसीयू सुविधाओं, ओटी और डायग्नोस्टिक सुविधाओं आदि सहित ओपीडी व आईपीडी सेवाओं के साथ 500 बिस्तरों वाले शिक्षण अस्पताल संलग्न हैं।