शुक्रवार सुबह राजस्थान से लेकर मणिपुर तक भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। राजस्थान की राजधानी में भूकंप के झटकों तीन बार महसूस किए गए जबकि मणिपुर में भी भूकंप से धरती का डोलने से लोगों में दहशत है। दोनों स्थानों से किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है।
राजधानी जयपुर में एक घंटे में तीन बार आने वाले भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकल आये। जयपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में महसूस किये गए इन झटकों सहमा शहर सड़कों पर आ गया और इनमे अफरा तफरी का माहौल दिखा। जयपुर में महसूस किये गए भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता क्रमश: 3.1, 3.4 और 4.4 मापी गई।
मणिपुर में भी आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किये गए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई। मणिपुर में इस भूकंप से किसी तरह के नुकसान की अब तक कोई खबर नहीं है।
राजस्थान और मणिपुर में शुक्रवार अलसुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए.#Earthquakehttps://t.co/UNy90QTdtp
— News18 India (@News18India) July 21, 2023
जयपुर में सबसे पहला और जोरदार भूकंप 4 बजकर 9 मिनट पर आया था। इस भूकंप की तीव्रता 4.9 मापी गई। दूसरा झटका 4 बजकर 22 मिनट महसूस किया गया जिसकी तीव्रता 3.4 थी। आखिरी भूकंप का झटका सुबह 4 बजकर 25 मिनट पर महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.4 और गहराई 10 किलोमीटर थी। भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ भूकंप इतना तेज था कि सोते में ही लोगों की भी नींद खुल गई और वे घरों से बाहर आने लगे। स्थिति सामान्य होने पर लोग अपने परिजनों का हाल लेते दिखे।