नयी दिल्ली, 17 जुलाई : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शनिवार को यहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने भेंट की।
Met the Hon. Prime Minister of our country Shri Narendra Modi. Had a discussion on various issues of national interest.@PMOIndia pic.twitter.com/AOp0wpXR8F
— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) July 17, 2021
श्री मोदी और श्री पवार की प्रधानमंत्री आवास पर हुई यह मुलाकात करीब एक घंटे तक चली। प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्विटर एकाउंट से इस मुलाकात की एक तस्वीर भी पोस्ट की गयी है। इस मुलाकात का कोई विवरण न तो प्रधानमंत्री कार्यालय और न ही राकांपा की ओर से जारी किया गया है।