चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का एलान कर दिया है। चुनाव सात चरणों में कराए जाएंगे। अप्रैल और मई में सात चरणों में लोकसभा की 543 सीटों के लिए चुनाव कराए जाएंगे। नतीजे 23 मई को आएंगे।
सात चरणों में होंगे चुनाव
पहला चरण 11 अप्रैल 20 राज्य 91 सीट
दूसरा चरण 18 अप्रैल 13 राज्य 97 सीट
तीसरा चरण 23 अप्रैल 14 राज्य 115 सीट
चौथा चरण 29 अप्रैल 9 राज्य 71 सीट
पांचवां चरण 6 मई 7 राज्य 51 सीट
छठा चरण 12 मई 7 राज्य 59 सीट
सातवां चरण 19 मई 8 राज्य 59 सीट
मतगणना 23 मई
विज्ञापन
प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें
-मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव का कार्यक्रम बनाते समय, परीक्षा कार्यक्रमों और त्योहारों का ध्यान भी रखा गया है।
-चुनाव में 90 करोड़ लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। करीब डेढ़ करोड़ वोटर 18-19 आयु वर्ग के होंगे।
-1950 नंबर डायल कर वोटर लिस्ट संबंधित जानकारी ले सकेंगे।
– पहचान पत्र के लिए 11 विकल्प रखे गए हैं।
-10 लाख मतदान केंद्र बनाए जाएंगे, 2014 में 9 लाख मतदान केंद्र बनाए गए थे।
-हर मतदान केंद्र पर ईवीएम के साथ वीवीपैट का भी इस्तेमाल होगा।
-फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब पर राजनीतिक विज्ञापन की जानकारी रखी जाएगी।
मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल तीन जून को समाप्त होगा। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता लागू होने के बाद सरकार नीतिगत निर्णय नहीं ले सकेगी।