पुलवामा में गुरुवार की दोपहर को सीआरपीएफ काफिले पर आत्मघाती हमले में 44 जवानों की मौत से पूरा देश गमगीन है। इस घटना के बाद चारों तरफ कड़ी निंदा की जा रही है और इसके कसूवारों की सजा देने की मांग उठ रही है। इस बीच नई दिल्ली में तैनात पाकिस्तानी उच्चायुक्त सोहैल महमूद (Sohail Mahmood) को विदेश सचिव विजय गोखले (Vijay Gokhale) ने शुक्रवार को समन किया।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पुलवामा आतंकी हमले को लेकर विदेश सचिव ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त को समन भेजा और उसे इस बारे में एक कड़ा आपत्ति पत्र (Demarche) जारी किया गया है।
एनएआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि विदेश सचिव विजय गोखले ने यह साफतौर पर बता दिया है कि पाकिस्तान को फौरन और जैश-ए-मोहम्मद पर कार्रवाई करने होगी। इसके साथ ही, उन संगठनों और व्यक्तिगत तौर पर उसकी मदद बंद करने को कहा है जो उसकी धरती से आतंकी संगठन चला रहा हो। इसके साथ ही, विदेश सचिव ने गुरूवार को पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए बयान को भी खारिज कर दिया।
उधर, पुलवामा हमले को लेकर शुक्रवार को पीएम की अगुवाई में सुरक्षा मामलों की समिति की बुलाई गई बैठक के बाद पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस ले लिया गया है। केन्द्रीय वित्तमंत्री अरूण जेटली ने कहा कि पाकिस्तान को कूटनीति के जरिए वैश्विक स्तर पर पूरी तरह से अलग-थलग कर दिया जाएगा।