इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने डॉक्टरों के आराम करने की सलाह के विपरीत अपना कामकाज दोबारा शुरू कर दिया। दिल के ऑपरेशन के बाद उनके पैर में संक्रमण हो गया था, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी।
शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने अपने पिता की तस्वीरें ट्विटर पर साझा कीं, जिनमें वह विमान में बैठे हैं। मरियम ने तस्वीरों के साथ लिखा, ‘इस्लामाबाद के लिए विमान में बैठे हुए काम करते प्रधानमंत्री। बस अभी अभी पहुंचे।’
उन्होंने कहा, ‘पैर का घाव अभी पूरी तरह नहीं भरा है। इसमें कुछ और दिन लग सकते हैं।’ मरियम ने यहां अपने कार्यालय में बैठे शरीफ की एक दूसरी तस्वीर भी साझा की और लिखा कि प्रधानमंत्री हवाईअड्डे से सीधा वहां गए।
From the airport to the office, straight. Back to work. pic.twitter.com/cr75Spvy5K
— Maryam Nawaz Sharif (@MaryamNSharif)
इससे पहले सूचना मंत्री परवेज राशिद ने कहा था कि डॉक्टरों ने शरीफ को रविवार से पहले इस्लामाबाद न जाने की सलाह दी थी। यह साफ नहीं हुआ है कि शरीफ डॉक्टरों की सलाह के बावजूद इस्लामाबाद क्यों गए। शरीफ दिल के ऑपरेशन के बाद नौ जुलाई को लंदन से लौटे और लाहौर में अपने घर पर रह रहे थे। बीती 31 मई को उनकी एक सफल ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी।