इटावा 01 जनवरी : उत्तर प्रदेश में चंबल की वादियों में बसे इटावा सफारी पार्क की खूबसूरती को नजदीक से निहारने के लिये नए साल के पहले रोज बड़ी तादाद में पर्यटक पहुंचे हालांकि उन्हे सफारी के आकर्षण शेरों के दीदार नहीं हो सके।
पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए सफारी प्रबंधन को पहली दफा पुलिस बल की भी मदद लेनी पड़ी। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का कतई ख्याल नहीं रखा गया जिसकी शिकायत भी कई पर्यटकों की ओर से की गई है। सुबह से ही सफारी पार्क में पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। पड़ाेसी राज्य मध्य प्रदेश और राजस्थान से बड़ी तादाद में पर्यटक नए साल का जश्न मनाने सफारी में पधारे।
भीड़ से प्रतीत हो रहा है कि इटावा सफारी पार्क की ओपनिंग आज के ही दिन हुई है। एक एक परिवार के 15 से लेकर 20 सदस्य तक इटावा सफारी पार्क में बच्चों के साथ पहुंचे हुए थे। सफारी प्रबंधन ने पर्यटकों के लिए पांच बसों का विशेष इंतजाम किया हुआ था। वैसे सफारी में दो बसें सामान्यता रहती है।
मथुरा निवासी रोहित चौधरी सफारी देखने के बाद बेहद गदगद नजर आये। उनका कहना है कि सफारी इतना शानदार बना हुआ है कि जितनी भी इसकी तारीफ की जाये,उतनी ही कम कही जायेगी। लखनऊ से आये शिवम का कहना है कि इटावा सफारी पार्क के बारे मे पहले से सुन रख था, इसी कारण आज नये साल पर इटावा सफारी पार्क को देखने के इरादे से आये। बेसक सफारी बहुत ही शानदार बना हुआ है यहाॅ पर दूसरे अन्य किस्म के वन्य जीव तो देखने के मिल रहे लेकिन शेरो को देखने को मिलता तो आंनद कुछ और ही आता ।
लखनऊ से आई रेनू भी सफारी को देखने के बाद अपने आप को आंनदित महसूस कर रही है । उनका कहना है कि
पार्क के उपनिदेशक सुरेश चंद्र राजपूत, रेंजर विनीत सक्सेना सफारी के कईयो अफसरो के साथ पर्यटकों को सफारी मे घूमाने मे लगे रहे। पिछले साल 24 नंबवर को आम पर्यटकों के अवलोकन के लिए खोला गया उत्तर प्रदेश के बीहडो मे स्थापित इटावा सफारी पार्क चंबल की नई पहचान बन गया है । जैसे ही इसकी शुरुआत हुई यहाॅ पर देश विदेशी पर्यटको का अधिकारिक तौर पर आना शुरू हुआ ।
सफारी पार्क मे हिरन,काले हिरन,भालू और सांभर को लोग देख पा रहे है लेकिन शेरो को देखने का आंनद लोग फिलहाल नही उठा पा रहे है क्योंकि तकनीकी कारणो के चलते लायन सफारी अभी नही खोली जा पा रही है जिसके जल्द से जल्द खुलने की उम्मीद जताई जा रही है। इटावा सफारी पार्क मे इस समय 18 बब्बर शेर,6 लैपर्ड ,3 बीयर,66 ब्लैक बक,12 साभार और 37 डियर है।