नई दिल्ली। राजस्थान के कोटा से दूसरी बार सांसद बने ओम बिड़ला को बुधवार को निर्विरोध लोकसभा का स्पीकर चुना गया।
कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस समेत सभी दलों ने ओम बिड़ला के नाम का समर्थन किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने सदन में ओम बिड़ला के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका ध्वनि मत से सभी सांसदों ने अनुमोदन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी और कांग्रेस के अधीर रंजन समेत कई नेता ओम बिड़ला को स्पीकर के आसन तक ले गए।
Congratulations to Shri @ombirlakota Ji on being unanimously elected the Speaker of the Lok Sabha. He has been associated with public life since his student days and has worked compassionately for the poor and downtrodden.
My best wishes to him for the tenure ahead. pic.twitter.com/NBeZxqO9GV
— Narendra Modi (@narendramodi) June 19, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिड़ला को स्पीकर चुने जाने पर बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि ओम बिड़ला आज कोटा की शान बढ़ा रहे हैं। बिड़ला जी ने एक व्रत लिया था कि कोटा में कोई भूखा नहीं सोएगा और वे एक प्रसादम नाम की योजना चलाते हैं जो आज भी चल रही है।
उन्होंने कहा कि जब गुजरात में भयंकर भूकंप आया, तब बहुत लंबे समय तक वे कच्छ में रहे, अपने इलाके के युवा साथियों को लेकर आए और पीड़ितों की सेवा का काम किया।