देहरादून : आरएसएस के पूर्व प्रचारक त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इन्हें देहरादून के परेड ग्राउंड में राज्यपाल डॉक्टर कृष्णकांत पॉल ने पद की शपथ दिलाई। Oath
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी समारोह में मौजूद थे।
इनके अलावा भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री उमा भारती भी शपथ समारोह में पहुंचे हैं।
इन सबके साथ ही उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी त्रिवेंद्र सिंह रावत के शपथ समारोह में पहुंचे।
त्रिवेंद्र के अलावा सतपाल महाराज, प्रकाश पंत, यशपाल आर्य, अरविंद पांडे, सुबोध उनियाल, हरक सिंह रावत, मदन कौशिक ने मंत्री पद की शपथ ली।
बता दें, त्रिवेंद्र सिंह रावत को शुक्रवार को देहरादून में हुई एक बैठक में विधायक दल का नेता चुना गया था। शुक्रवार को सीएम कैंडिडेट का नाम चुनने के लिए देहरादून के होटल पैसिफिक में हुई बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता धर्मेन्द्र प्रधान, श्याम जाजू और जेपी नड्डा के अलावा पार्टी के सभी विधायक मौजूद थे।