कानपुर: न्यूजीलैंड के खिलाफ आज से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में अजिंक्य रहाणे को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया हैं। टीम इंडिया पहला मैच कानपुर में खेलेगी। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल चोट के कारण बाहर हो गए हैं। मयंक अग्रवाल के साथ पारी की शुरूआत युवा बल्लेबाज शुभमन गिल कर सकते हैं।
कप्तान विराट कोहली को पहले टेस्ट में आराम दिया गया और कप्तानी की जिम्मेदारी अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई है। वह मुंबई में दूसरे टेस्ट के लिए वापसी करेंगे। कोहली के साथ-साथ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी आराम दिया गया है। इस सीरीज में जयंत यादव, केएस भरत और श्रेयस अय्यर जैसे युवाओं को मौका दिया गया है।
टीम इंडिया की 16 सदस्यीय स्क्वाड में शुभमन गिल को भी मौका मिला हैं। शुभमन गिल भी केएल राहुल की तरह ही विस्फोटक बल्लेबाजी हैं। केएल राहुल के चोटिल होने के बाद शुभमन गिल पारी की शुरूआत कर सकते हैं। शुभमन गिल ने टीम इंडिया के लिए पारी की शुरूआत करते हुए कई मैच जिताए हैं। गिल बेहतरीन फिल्डर भी हैं। शुभमन गिल ने टीम इंडिया की तरफ से अबतक कुल 8 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 414 रन निकले हैं।
सूर्यकुमार यादव को केएल राहुल की जगह टीम में शामिल किया गया है। टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है। टीम में एक बार फिर से शुभमन गिल की भी वापसी हो चुकी है। इस सीरीज में सबकी निगाहें शुभमन गिल पर होगी।