आगरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के आगरा में परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए नोटबंदी का विरोध करने वालों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये कदम काले धन वालों के खिलाफ उठाया गया तो आपको तकलीफ क्यों हो रही है। पीएम ने कहा कि उन्होंने देश को भ्रष्टाचारियों, कालेबाजारियों और कालेधन से मुक्त कराने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने कहा कि इसमे सबसे ज्यादा आशीर्वाद गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों ने दिया है जिन्हें मैं सिर झुकाकर नमन करता हूं। note ban
प्रधानमंत्री मोदी ने बिना नाम लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बीएसपी अध्यक्ष मायावती पर हमला बोला। पीएम ने कहा कि उन्होंने चिटफंड वालों को सजा दी है, चिटफंड वालों का पूरा धन चला गया है। पीएम ने मायावती पर भी बिना नाम लिए हमला बोला।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग कहते थे, ‘एमएलए बनना है तो इतने पैसे लाओ। नोट भर-भरकर रखे थी, उन नोटों का क्या हुआ, ये खेल बंद होना चाहिए देश में, इसलिए हमने कोशिश की कि गरीबों को हक मिले और मध्यम वर्ग का शोषण मिटे।’ गौरतलब है कि शारदा चिटफंड घोटाले में ममता सरकार के कुछ पूर्व मंत्री भी आरोपी हैं और जेल जा चुके हैं। इसी तरह बीएसपी सुप्रीमो पर भी उनके विरोधी टिकटों की बिक्री का आरोप लगाते रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सीमा पार से आतंकवाद और जाली नोट घुसेड़े जाते हैं। हर तरह की तस्करी कैश में होती है। नोटबंदी से जालीनोटों के कारोबार को झटका लगा है। उन्होंने कहा कि ये पैसे आतंकियों तक पहुंचते थे, आतंकी जवानों को निशाना बनाते थे। आखिर कब तक चुप रहते। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि समस्या के बारे में सबको पता था, वे चुप इसलिए रहे कि देश की चिंता कम थी, उन्हें कुर्सी की जिंदा ज्यादा थी।