नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने ‘बंग विभूषण’ सम्मान को लेने से इनकार कर दिया है। जानकारी के मुताबिक़ अमर्त्य सेन ने राज्य सरकार के अधिकारियों को जुलाई के पहले सप्ताह में ही सूचित कर दिया था कि पुरस्कार वितरण समारोह के समय वह भारत में नहीं होंगे।
‘बंग विभूषण’ यह सम्मान पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से दिया जाता है। सोमवार को कोलकाता में इसका आयोजन किया गया है। सेन के परिवार के एक सदस्य के अनुसार वह इस समय यूरोप में हैं।
इस बारे में अमर्त्य सेन की बेटी अंतरा देव सेन ने कहा है कि उन्हें कई पुरस्कार मिल चुके हैं और वह चाहते हैं कि बंग विभूषण सम्मान अन्य को दिया जाए।
बंगाल सरकार की ओर से बंग विभूषण पुरस्कार के लिए अमर्त्य सेन के नाम का चयन किया गया था और शनिवार को उनके नाम की घोषणा की गई। मालूम हो कि बंग विभूषण सम्मान पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से अलग-अलग क्षेत्रों में सेवाओं का सम्मान करने के लिए दिया जाता है।