नई दिल्ली. हमारी सरकार बनी तो जीएसटी पर पुनर्विचार करेंगे. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि कारोबार विश्वास से चलता है. इस सरकार में लोगों का विश्वास मर चुका है.
राहुल ने पीएचडी के सालाना पुरस्कार समारोह के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी पर करारे हमले किए. उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनेगी तो जीएसटी को रिव्यू किया जाएगा.
उन्होंने कहा, ‘मोदी जी के संसद में पहले ही भाषण में घमंड झलका. इस सरकार में विश्वास मर चुका है. यह सरकार सबको चोर समझती है. 8 नवंबर को नोटबन्दी की बरसी मनाई जाएगी. प्रधानमंत्री को ये बेसिक बात समझ नही आई कि सभी कैश, ब्लैक नही होता और पूरा ब्लैक, कैश नहीं होता. प्रधानमंत्री ने अपनी ताकत का प्रयोग बड़ी छाती और छोटे से दिल से किया.’
उन्होंने जीएसटी को एक बार फिर से गब्बर सिंह टैक्स कहा. इसके जरिए राहुल ने कहा, ‘गब्बर सिंह टैक्स जो लगा है वो टैक्स टेरेरिज्म की सुनामी है. जीएसटी को बदलना ही पड़ेगा. इस साल नए मेथड के मुताबिक भी विकास दर 4.2 प्रतिशत है. ये “मोदी मेड डिजास्टर” है.’
राहुल ने वित्त मंत्री अरुण जेटली को आड़े हाथों लेते हुए कहा, ‘जेटली जी कहते हैं कि सब ठीक है. कहते हैं कि 2019 के बाद सब ठीक हो जाएगा. कारोबार डूब रहे हैं लेकिन जेटली हर रोज टीवी पर जाते हैं और कहते हैं कि सब ठीक है.’
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि आज सारी शक्ति एक ही आदमी के पास है. उन्होंने कहा, ‘आप कह रहे हैं कि आज सारी शक्ति एक व्यक्ति के पास है जबकि यूपीए में भी तो 10 जनपथ के पास थी? इस समय सारी शक्ति 10 जनपथ पर नहीं थी. ये एक गलतफहमी है. इस सरकार में सारी शक्ति प्रधानमंत्री के पास हैं. में अपनी सरकार की कमियों को स्वीकार करता हूं लेकिन अब हम शक्ति का बंटवारा करेंगे जब सत्ता में आएंगे.’
ताजमहल को लेकर बहस पर उन्होंने कहा, ‘एक समय लोग मूल्यों और नेतृत्व के लिए हमारी तरफ देखते थे. आज वे हम पर हंसते हैं क्यों कि हम इस बात पर बहस कर रहे हैं कि क्या ताजमहल भारतीयों ने बनाया या नहीं.’