नई दिल्ली। नेपाल के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड चार दिन की भारत यात्रा पर गुरुवार को नई दिल्ली पहुंच गए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर बताया कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज राष्ट्रीय राजधानी में हवाईअड्डे पर प्रचंड का स्वागत किया। प्रचंड के साथ उनकी पत्नी सीता दहल भी आयी हैं। प्रचंड चार अगस्त को नेपाल के प्रधानमंत्री निर्वाचित हुए। वह अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर यहां आए हैं। प्रचंड और उनकी पत्नी राष्ट्रपति भवन में रहेंगे।
प्रचंड शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे। वह राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी तथा केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे। नेपाली प्रधानमंत्री के साथ आये एक बड़े प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री प्रकाश शरण महत और ढांचागत विकास मंत्री रमेश लेखक शामिल हैं। नेपाल के नये संविधान में मधेसी और जनजातीय समुदायों की आकांक्षाओं को शामिल किये जाने की आशाओं के साथ अगस्त में सत्ता की बागडोर संभालने वाले प्रचंड से भारत के साथ संबंधों में व्यावहारिक सुधार की भी उम्मीदें लगायीं जा रही हैं।
समझा जाता है कि भारतीय नेतृत्व नेपाल की नई सरकार को संविधान में जल्द से जल्द अपेक्षित संशोधन करने की मित्रवत सलाह दे सकता है ताकि नेपाल में स्थिरता कायम हो सके। भारत का साफ तौर पर मानना है कि संविधान को सर्वसमावेशी बनाने की उसकी सलाह का नेपाल के अंदर किसी के समर्थन या विरोध से कोई लेना-देना नहीं है। यह भारत और नेपाल दोनों के हित में है।