काठमांडू। मधेसियों की तरफ से सरकार बनाने में मिली मदद के बदले नेपाल के नए प्रधानमंत्री प्रचंड ने उन्हें भी तोहफा दिया है। नेपाल सरकार ने मधेसी आंदोलन में मारे गए मधेसियों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने का निर्णय लिया है।
सरकार घायलों के उपचार का पूरा खर्च उठाएगी और आंदोलन के दौरान मची बर्बरता की जांच का भी उसने निर्देश दे दिया है।
नेपाल सरकार ने मधेसी आंदोलन में मारे गए लोगों को एक हफ्ते के भीतर 10 लाख रुपये देने का निर्णय लिया है। प्रचंड सरकार की तरफ से लिया गया यह निर्णय, उन तीन सूत्रीय मांगों के आधार पर लिया गया है, जिन पर प्रचंड की सरकार बनाने में मदद के लिए हस्ताक्षर किया गया था। इस संबंध में प्रधानमंत्री प्रचंड ने कैबिनेट और मधेसी दलों की बैठक ली। बैठक के बाद सरकार के प्रवक्ता व उप-प्रधानमंत्री कृष्ण बहादुर महरा ने उपरोक्त लिए गए सरकार के निर्णयों की जानकारी दी।