गौरीफंटा (लखीमपुर)। बार्डर पर रहने वाले थारू जनजाति व पड़ोसी मुल्क नेपाल के लोगों की सुविधा के मद्देनज़र उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम ने सीधे लखनऊ के लिए बस सेवा शुरू की है। गौरीफंटा से लखनऊ के लिए हर रोज एसी बस सेवा शुरू की गई है। इसे जनरथ सेवा नाम दिया गया है।
इसके जरिए प्रतिदिन सुविधापूर्ण ढंग से लखनऊ की यात्रा की जा सकेगी। उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी वीके गोस्वामी ने बताया की बॉर्डर से दोपहर बाद तीन बजे अवध डिपो की यह बस रवाना होगी। जो कि दुधवा – पलिया-भीरा-बिजुआ-लखीमपुर -हरगांव और सीतापुर होते हुये लखनऊ के कैसरबाग तक जाएगी। कैसरबाग पहुंचने का समय रात 10 बजे निर्धारित है। गौरीफंटा से लखनऊ तक बस का किराया 371 रुपये है। यह बस फिर सुबह लखनऊ से सात बजे चलकर दो बजे गौरीफंटा पहुंचेगी।
नेपाल बार्डर से लखनऊ आने वाले यात्रियों के लिये ये बस सेवा बहुत ही सुविधाजनक साबित होगी। इस एसी बस सेवा से नेपाल से सीधे लखनऊ आने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी। नेपाल से सीधे लखनऊ आने वाले यात्रियों को अब इस जन सेवा रथ के जरिये नेपाल बार्डर से सीधे लखनऊ आने में आसानी होगी।
पलिया से लखनऊ के लिए इस समय आधा दर्जन से अधिक बसें रोजाना अप-डाउन करती हैं। जनरथ बस सेवा को प्राइवेट बसों से कड़ा मुकाबला करना होगा। हालांकि सभी बसें पलिया से चलती हैं, और नान एसी हैं। फिर भी उनकी सुविधा बढि़या होने की वजह से गौरीफंटा और नेपाल के यात्री रोजाना भारी तादाद में इन बसों से सफर करते हैं।