नीट पीजी की इस वर्ष की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। ये परीक्षा आज होनी थी मगर परीक्षा के मात्र ग्यारह घंटे पहले ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बड़ा फैसला लेते हुए इसे रद्द कर दिया।
परीक्षा रद्द होने के मामले रफ़्तार पकड़ रहे हैं। जहाँ नीट यूजी परीक्षा होने और परिणाम आने के बाद रद्द हुई थी वहीँ अब नीट पीजी की परीक्षा महज़ ग्यारह घंटे पहले रद्द कर दी गई है। इस परीक्षा का आयोजन एनबीई (National Board of Examination) द्वारा लिया जाता है।
यूजीसी-नेट के बाद अब नीट पीजी परीक्षा भी स्थगित, स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि नई तारीखों का एलान जल्द होगा।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज यानी 23 जून को होने वाली नीट पीजी परीक्षा 2024 के स्थगन को लेकर नोटिस जारी किया है। इससे सम्बंधित किसी भी अपडेट के लिए आप नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन की वेबसाइट nbe.edu.in या natboard.edu.in पर जानकारी ले सकते हैं।
आज सुबह 9 बजे से शुरू होने वाली परीक्षा के एक दिन पहले, यानी शनिवार 22 जून की रात 10 बजे के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन में इसे पोस्टपोन किए जाने की खबर दी गई।
इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि पिछले दिनों कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं की पवित्रता भंग होने के आरोपों के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।
ऐसे में स्वास्थ्य मंत्रालय ने नीट पीजी एंट्रेंस एग्जाम की प्रक्रिया की पूरी तरह से जांच कराए जाने का फैसला लिया है। जाँच पूरी होने के बाद एग्जाम लिया जाएगा।
बताते चलें कि पहले भी 2024 में होने वाली नीट पीजी परीक्षा की डेट कई बार बदली जा चुकी है। नीट पीजी परीक्षा 2024 के बारे में हेल्थ मिनिस्ट्री का कहना है कि जल्द ही एग्जाम की नई डेट का एलान किया जाएगा।
आज होना है नीट-यूजी परीक्षा का री एग्जाम
वहीँ नीट यूजी परीक्षा में कथित धांधली के आरोपों के बाद केंद्र सरकार द्वारा 1563 अभ्यर्थियों को दोबारा परीक्षा के लिए कहा था। 20 जून को सरकार ने री-एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी किए थे।
बताते चलें कि इन अभ्यर्थियों को 5 मई को आयोजित नीट परीक्षा में कम समय मिलने पर ग्रेस मार्क्स दिए गए थे। इन ग्रेस मार्क्स का विरोध किए जाने के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ग्रेस मार्क्स वापस लेते हुए इन अभ्यर्थियों का री-एग्जाम कराने का फ़ैसला किया था।
सीबीआई को सौंपा जाँच का ज़िम्मा और बदले गए निदेशक
शिक्षा मंत्रालय ने बीती रात नीट यूजी परीक्षा में हुई कथित धांधली की जांच सीबीआई को सौंप दी है। साथ ही केंद्र सरकार ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह को पद से हटा दिया है। एनटीए के महानिदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार प्रदीप सिंह खरौला को सौंपा गया है।